BUXAR : इस वक्त की ताजा खबर बक्सर जिले से आ रही है जहां बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज किया है। बक्सर शहर में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने का विरोध करने के मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष और अन्य पर केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि बक्सर के नया भोजपुर इलाके में लगातार कोरोना के मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने बक्सर शहर में कई जगहों पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए थे।
आबादी के बीच क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था जिसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर और अन्य नेता कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे अब इसी मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बक्सर सदर के अंचलाधिकारी की तरफ से दो अलग-अलग केस दर्ज कराए गए हैं जिनमें बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर और स्थानीय नेता हिमांशु चतुर्वेदी के साथ-साथ अन्य अज्ञात लोगों का नाम शामिल है।
आपको बता दें कि बक्सर के दो इलाकों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था जिनमें सुमेश्वर स्थान और पीपर पाती रोड शामिल है। सुमेश्वर स्थान क्षेत्र बगीचा उत्सव हॉल को जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर बनाया है। रिहायशी इलाके में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। इस दौरान बीजेपी की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर भी पहुंची थीं जबकि पीपर पांती रोड में वार्ड संख्या 23 और 13 के पार्षदों के नेतृत्व में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने का विरोध किया गया था। इस मामले में वार्ड नंबर 23 के पार्षद पति मीना शाह और 13 के पार्षद पति नियमतुल्ला फरीदी को मुख्य आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया गया है। हालांकि विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध जताया लेकिन जिला प्रशासन इस विरोध प्रदर्शन को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई कर रहा है।