बस से विधानसभा रवाना हुए BJP विधायक,डिप्टी सीएम ने कहा - अब तक हर खेल में असफल रहे हैं तेजस्वी आगे भी रहेंगे

बस से विधानसभा रवाना हुए BJP विधायक,डिप्टी सीएम ने कहा - अब तक हर खेल में असफल रहे हैं तेजस्वी आगे भी रहेंगे

PATNA : बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 दिन पहले गठित एनडीए सरकार के विश्वासमत की आज अग्निपरीक्षा है। नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना होगा। जिसके समर्थन और खिलाफ में विधायक मतदान करेंगे। फ्लोर टेस्ट को लेकर सत्ता तथा विरोधी खेमा दोनों ओर से विधायकों को एकजुट रखने की कवायद चरम पर रही। इसी बीच फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर सदन पहुंच गए हैं। 


नीतीश कुमार सोमवार को विधानसभा में अपना बहुमतसाबित करेंगे। इस बीच, बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है। लालू यादव की पार्टी राजद के सभी विधायक भी पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बंगले पर पहुंच चुके हैं। वहीं, कांग्रेस के विधायक भी तेजस्वी के बंगले पर ही मौजूद हैं। इस बीच भाजपा ने भी अपने सभी विधायकों को एक्जीविशन रोड स्थित होटल पाटलिपुत्र एक्जोटिका में से बस के जरिए विधायकों को विधानसभा ले जाया जा रहा है।


वहीं, विधानसभा जाने के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि - हमलोग लोकतंत्र का सम्मान करना जानते हैं और सम्मान करते रहेंगे। अब लोकतंत्र को कलंकित करने वाले लोग लज्जित होंगे। इसके अलावा तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि - वो अपनी जिंदगी के हर खेल में असफल रहे हैं और असफल रहेंगे।