बस में भरकर लाये जा रहे BJP विधायक, बोधगया से सीधे पहुंचेंगे पटना, डिप्टी सीएम के घर पर साथ करेंगे डिनर

बस में भरकर लाये जा रहे BJP विधायक, बोधगया से सीधे पहुंचेंगे पटना, डिप्टी सीएम के घर पर साथ करेंगे डिनर

PATNA: बिहार में NDA की नई सरकार को कल 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। सत्ताधारी दल के पास 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है जबकि विपक्ष फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ा खेल होने का दावा कर रहा है। विधायकों के संभावित टूट से सभी पार्टियां सहमी हुई है। 


इसे देखते हुए कांग्रेस ने अपने तमाम विधायकों को हैदराबाद भेज दिया तो वही बीजेपी ने सभी विधायकों को बोधगया दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भेज दिया था। वही राजद के तमाम विधायकों को तेजस्वी ने अपने आवास में ही नजरबंद कर रखा है। सभी पार्टी को यह डर सता रहा है कि उनके विधायक कही और ना चले जाए। 


शक्ति परीक्षण के एक दिन पहले बीजेपी के तमाम विधायकों को बोधगया से पटना लाया जा रहा है। बीजेपी के सभी विधायकों को आज शाम बस से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के आवास पर लाया जाएगा। जहां आयोजित भोज में सभी बीजेपी विधायक शामिल होंगे। इस भोज में बीजेपी के वो तीन विधायक भी शामिल होंगे जो पिछली मिटिंग में शामिल नहीं हुए थे। विधायक विनय बिहारी, रश्मि वर्मा और मिश्री लाल यादव बोधगया से आने वाले विधायकों से पहले डिप्टी सीएम के आवास पर पहुंचेंगे। जहां डिनर सभी एक साथ करेंगे। 


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसी तरह की खेला होने की कोई तस्वीर नहीं बन रही है। ये सब फालतु बात है। एनडीए के सारे विधायक एकजुट हैं। नित्यानंद ने कहा कि तेजस्वी यादव अपना घर देंखे और अपना घर बचाये। उनको अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है इसलिए अपनी पार्टी के विधायकों को अपने घर में ही नजरबंद कर रखा हैं। तेजस्वी भ्रम में जी रहे हैं जबकि एनडीए के लोग एकजुट है। कोई गायब नहीं है। कांग्रेस के विधायक एक सप्ताह पहले गायब हो गये। कल फ्लोर पर पता चल जाएगा कि कल विपक्ष का क्या हश्र होने वाला है। महागठबंधन को पराजय और एनडीए की विजय होने वाली है। 


मांझी जी पर डोरे डाले जाने के सवाल पर नित्यानंद ने कहा कि मांझी जी हिमालय की तरह महान व्यक्तित्व वाले और चट्टान की तरह अडिग रहने वाले लोग हैं। मांझी जी को हमसे ज्यादा कौन जानता है। वे हमलोगों के अभिभावक हैं। तेजस्वी भ्रम फैला रहे हैं कल सारा भ्रम टूट जाएगा। कल कितनी बड़ी पराजय होने वाली है यह उनको भी नहीं पता है। इसलिए पहले अपना घर बचाए तेजस्वी।