लॉकडाउन के बाद भी बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई लोग, अब कोरोना पॉजिटिव आया रिपोर्ट

लॉकडाउन के बाद भी बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई लोग, अब कोरोना पॉजिटिव आया रिपोर्ट

DESK: भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा कोराना का कहर कम होने के नाम नहीं ले रहा है.  भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत 11 मार्च को कर्नाटक में हुई थी. तब से लेकर अबतक कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 250 पार कर गया है, वहीं संक्रमण की संख्या 8 हजार पहुंचने वाली है.  

इसी बीच कोरोना से लेकर मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर है. भोपाल में तीन दिन पहले इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. लॉकडाउन के बाद भी बड़ी संख्या में लोग उनकी अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. तीन दीन बाद मृतक का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया है. वहीं बुजुर्ग का इलाज करने वाले हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ के बीच भी सनसनी फैल गई है.

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग जब अस्पताल गए थे तब किसी को पता नहीं था कि वे कोरोना संक्रमित हैं. उनका इलाज नॉर्मल किया जा रहा था. मरने के तीन दीन बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गा है.  जगन्नाथ मैथिल की 9 अप्रैल को मौत हुई है. उनके अंतिम संस्कार में बरखेड़ी जहांगीराबाद के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए थे.