BSSC के 2187 पदों पर आज आवेदन की अंतिम तारीख, ऐसे करें अप्लाई

BSSC के 2187 पदों पर आज आवेदन की अंतिम तारीख, ऐसे करें अप्लाई

BIHAR: बिहार में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बीएसएससी की ओर से वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें कुल 2187 पद हैं। लेकिन अगर आप इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास आज यानी 30 मई तक ही मौका है। इसमें सचिवालय सहायक, लेखा परीक्षक और अन्य कई पदों पर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 



आपको बता दें कि इन पदों के लिए 14 अप्रैल से ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो थी। वहीं आज यानी 30 मई को आवेदन करने की अंतिम तारीख है। बता दें कि योजना सहायक के लिए 125 पद रिक्त हैं। वहीं मलेरिया इंस्पेक्टर के लिए 74, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी के लिए 2, लेखा परीक्षक के लिए 626 पद खाली हैं। 



इसमें अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसमें केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 37 साल हो।