DESK: देश में तैनात जवानों पर कोरोना कहर बरपा रहा है. सीआरपीएफ के बाद कोरोना ने बीएसएफ जवानों को संक्रमित किया है. आज 31 बीएसएफ के जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सभी राजस्थान के जोधपुर में तैनात थे.
जोधपुर एम्स से आई रिपोर्ट
आज 31 जवानों की रिपोर्ट जोधपुर एम्स की ओर से जारी किया गया है. जिसमें सभी को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद हड़कंप मच गया. संपर्क में आए बाकी जवानों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
दिल्ली से पहुंचे थे राजस्थान
जवानों के बारे में बताया जा रहा है कि सभी दिल्ली में कानून और व्यवस्था का काम कर रहे थे. दिल्ली से सभी को जोधपुर शिफ्ट किया गया था. जब इनकी रिपोर्ट आई तो कोरोना पॉजिटिव निकले. सभी जवानों के ट्रेवल हिस्ट्री में दिल्ली की बाते सामने आई है. बता दें कि दिल्ली में इससे पहले सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत हो गई थी. इस बटालियन के 250 अधिक जवान पॉजिटिव निकले है. इस बटालियन को सील कर दिया गया है. यही नहीं सीआरपीएफ मुख्यालय में भी कोरोना पॉजिटिव स्टाफ मिलने के बाद ऑफिस को सील कर दिया गया.