BSF जवान ने अधिकारी और साथी जवान को गोलियों से भूना, मौके पर मौत

BSF जवान ने अधिकारी और साथी जवान को गोलियों से भूना, मौके पर मौत

DESK : बड़ी खबर पश्चिम बंगाल के मालदा से  है. जहां भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के एक जवान ने एक अधिकारी समेत एक साथ ही जवान को गोलियों से भून दिया. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. 

दो लोगों की हत्या करने के बाद  आरोपी जवान फरार हो गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया. बीएसएफ के अधिकारी  मामले की जांच में जुट गए हैं, लेकिन अभी इसका पता नहीं चल सका है.

 बताया जा रहा है कि 4 अगस्त की अहले सुबह बीएसएफ की चौकी पर उत्तम सूत्रधार बटालियन-146 ड्यूटी पर तैनात था.  4 अगस्त की सुबह 3 बजकर 23 मिनट पर  उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से दो  राउंड हवाई फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनते ही पास के इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह भट्टी और जवान अनुज कुमार वहां पहुंचे. जिसके बाद उत्तम सूत्रधार ने इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह भट्टी(Coy-2IN) और जवान अनुज कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जवान फरार हो गया लेकिन कुछ ही देर बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया.