PATNA : बीएसईबी ने मैट्रिक आंसर-की रिलीज कर दी है. हाल में ही आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुई थी. अब छात्र छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे इसे पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के साथ डाउनलोड कर सकते हैं.
साथ ही BSEB मैट्रिक के लिए जारी आधिकारिक नोटिस में बताया है कि अगर किसी स्टूडेंट्स को उत्तर पर कोई आपत्ति है तो, वे 11 मार्च, 2022 को शाम 5 बजे तक इस पर आपत्तियां उठा सकते हैं. इसके बाद दुसरा अवसर नहीं दिया जाएगा. साथ ही छात्रों को सूचित किया जाता है कि यह केवल प्रोविजनल आंसर-की है, इस बात का ध्यान रखें.
आयोजित हुई 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रोविजनल आंसर-की biharboardonline.com पर जारी की है. छात्र यहां से अपना आंसर-की डाउनलोड कर सकते है. छात्रों को BSEB के होमपेज पर, 'बीएसईबी मैट्रिक आंसर-की और आपत्ति विंडो' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें. अब बिहार बोर्ड 10वीं उत्तर कुंजी 2022 देखने के लिए पूछे गए अनुसार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.