BREAKING: 1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाला मामले में फरार दाहू यादव के घर की कुर्की-जब्ती

BREAKING: 1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाला मामले में फरार दाहू यादव के घर की कुर्की-जब्ती

RANCHI:  लगभग 1000 करोड़ का अवैध खनन घोटाला के मामले में फरार चल रहे दाहू यादव के घर की कुर्की-जब्ती हो गई है. आज रविवार को ED कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद पुलिस की टीम ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है. मालूम हो कि पिछले महीने एक हजार करोड़ के खनन घोटाले में राजेश यादव उर्फ दाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ ED कोर्ट ने कुर्की-जब्ती वारंट निर्गत किया था.


बता दें कई ED के समन के बाद बार समन किये जाने के बाद भी दाहू यादव और सुनील यादव ED के समक्ष पेश नहीं हुए. साहिबगंज जिले में एक बाहुबली के रूप में पहचान रखने वाला दाहू यादव आखिरी बार 18 जुलाई 2022 को ED के समक्ष पेश हुआ था. उसने, रांची स्थित ED ऑफिस में हाजिरी लगाई थी. पेशी के बाद वह मां की बीमारी का हवाला दे कर साहिबगंज लौट गया था. 


इसके बाद से अब तक वो ईडी के रडार से बाहर है. ED ने धीरे-धीरे जांच का दायरा बढ़ाया और दाहू यादव के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया.कई बार इश्तेहार भी चस्पां किये गये हैं.