PATNA: बिहार के एक जेडीयू नेता ने खुले मंच से न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की बल्कि यहां तक कह दिया कि देश में न तो इस्लाम खतरे में है और ना ही हिन्दुत्व खतरे में है। विधान परिषद एनेक्सी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने गरीब, पिछड़ा, दलित और मुसलमानों की बात करते हैं।उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज हिन्दू समुदाय के जो लेग मुसलमानों भेदभाव रखते हैं, उन्हें यह पता नहीं है कि हिन्दुस्तान के सभी मुस्लिम पहले हिन्दू थे।
दरअसल, संविधान दिवस के मौके पर बिहार विधान परिषद एनेक्सी में वंचित पसमांदा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बीजेपी विधान पार्षद संजय पासवान की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बीजेपी, आरएसएस के साथ-साथ जदयू और अन्य संगठनों से जुड़े लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम में आजादी के बाद से पसमांदा मुसलमानों के साथ हुई नाइंसाफी पर चर्चा की जा रही थी। इसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद जेडीयू नेता गुलाम गौस ने पसमांदा मुसलमानों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार बताते हुए पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की।
कार्यक्रम में बोलते हुए गुलाम गौस ने कहा कि हिंदू समाज के कुछ लोग मुसलमानों से भेदभाव करते हैं हालांकि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि भारत के सभी मुसलमान पहले हिंदू थे लेकिन ब्राह्मणवादी व्यवस्था के कारण सबी ने इस्लाम धर्म कबूल किया। उन्होंने कहा कि अगर दलित और पिछड़े समाज के लोगों को सरकार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराती है तो वे अपना धर्म कभी नहीं बदलेंगे। उन्होंने रंगनाथ कमेटी और सच्चर कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग करते हुए यहां तक कह दिया कि देश में ना इस्लाम खतरे में है और ना ही हिंदुत्व।