1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Mon, 01 May 2023 02:58:49 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL: आरजेडी नेता और पूर्व विधायक यदुवंश यादव द्वारा ब्राह्मण समाज पर दिए गए विवादित बयानों को लेकर सुपौल का सियासी पारा गरम हो गया है। छातापुर मुख्यालय के रामपुर में सोमवार को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी संजीव मिश्रा ने कहा कि राजद नेता यदुवंश यादव के विवादित बयानों की निंदा करते हुए कहा कि पूर्व विधायक यदुवंश यादव ब्राह्मण समाज से माफी मांगें।
संजीव मिश्रा ने कहा है कि राजद नेता यदुवंश यादव की मानसिक हालत ठीक नहीं है और उन्हें इलाज की जरूरत है। उन्होंने पूरे ब्राह्मण समाज की भावना को ठेस पहुंचाया है, इसके लिए उन्हें मांफी मांगने के साथ ही अपने बयान को वापस लेना चाहिए। इस तरह के मानसिक रोग से ग्रसित नेताओं को ब्राह्मण समाज के इतिहास को देखना और पढ़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश और राष्ट्र निर्माण में ब्राह्मणों की अहम भागीदारी रही हैं। आरजेडी नेता को पहले इसकी जानकारी लेनी चाहिए उसके बाद किसी तरह की टिप्पणी करनी चाहिए। किसी भी खास समाज को टारगेट कर उनके ऊपर इस तरह का अमर्यादित बयान देना कही से भी ठीक नहीं है, आरजेडी नेता इसके लिए ब्राह्मण समाज से माफी मांगे।