1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 Feb 2024 09:28:47 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: शिक्षक भर्ती के लिए बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में फर्जीवाड़े के आरोप में शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। शिक्षा विभाग ने अपने बदले दूसरे को परीक्षा में बैठाने के आरोप में मुजफ्फरपुर के तीन शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है। तीनों शिक्षकों ने बीपीएससी शिक्षक बहाली की पहले चरण की परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर अपने बदले दूसरे को परीक्षा में बैठाया था।
मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया है कि बीते 13 जनवरी को सकरा प्रखंड में पहले चरण की परीक्षा के बाद नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के थंब इंप्रेशन का दिन निर्धारित किया गया था। इसमें सकरा हाईस्कूल, भरवारी के शिक्षक अनिश कुमार उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद पांच फरवरी को भी वे थंब इंप्रेशन कराने के लिए उपस्थित नहीं हुए। इससे स्पष्ट है कि उन्होंने बीपीएससी टीआरई परीक्षा में फर्जीवाड़ा किया है। इसके आलोक में शिक्षक अनिश कुमार को सेवा से बर्खास्त किया गया है।
वहीं 20 और 21 जनवरी को एसकेकेएसडी उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैतपुर के शिक्षक सतीश कुमार भी थंब इंप्रेशन के दौरान अनुपस्थित पाए गए हैं। पांच फरवरी को भी बुलाने पर वे उपस्थित नहीं हुए। कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने पद से अपना इस्तीफा विभाग को भेजा है। सतीश कुमार ने परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर अपने स्थान पर दूसरे व्यक्ति को परीक्षा में शामिल कराया था। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको सेवा से बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा मुरौल मिडिल स्कूल के एक शिक्षक को बर्खासत किया गया है। इसके अलावा 10 अन्य शिक्षक भी बर्खास्तगी के घेरे में आ गए हैं।