BPSC पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, अररिया से राजस्व पदाधिकारी गिरफ्तार

BPSC पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, अररिया से राजस्व पदाधिकारी गिरफ्तार

DESK: BPSC पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बड़ी कार्रवाई की है। अररिया के भरगामा अंचल के राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार लगातार पेपर लीक मामले का सरगना आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव के संपर्क में था और यही कारण है कि ईओयू ने यह कार्रवाई की है। 


फिलहाल आरोपी अधिकारी को जेल भेजा गया है। बता दें कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में यह दसवीं गिरफ्तारी है। राजस्व पदाधिकारी राहुल की गिरफ्तारी के बाद ईओयू की टीम ने पूछताछ की। राहुल की निशानेदही पर कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान कई चौंकाने वाली बातें सामने आई। 


BPSC के 67वीं परीक्षा से पहले राहुल को क्वेश्चन पेपर भेजा गया था। इतना ही नहीं परीक्षा के दिन सवाल के अलावे जवाब भी भेजे गये थे। मिली जानकारी के अनुसार राहुल से जब पूछताछ की गयी तब कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उन्होंने अधिकारियों को दी। बताया यह भी जाता है कि राजस्व पदाधिकारी राहुल के पिता बिहार में सब इंस्पेक्टर हैं। फिलहाल ईओयू की टीम पूरे मामले को गंभीरता से जांच कर रही है।