DARBHANGA: बीपीएससी पेपर लीक मामले का पेंच अब दरभंगा जाकर फंस गया है। तीन सदस्यीय ईओयू की टीम ने सबूत के साथ मोबाइल फोन भी बरामद किया है। बता दें कि रविवार को टीम जांच के सिलसिले में दरभंगा पहुंची थी। लालबाग स्थित अंसारी टोला में मो. आफताब उर्फ राजा की तलाश में ये छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने आफताब के भाई को हिरासत में ले लिया।
टीम ने उससे लंबी पूछताछ की, जिसमें खुलासा हुआ कि बीपीएससी पेपर लीक होने के बाद आफताब के मोबाइल से उसे कई जगह शेयर किया गया था। इस काम के लिए उसने अपना इंटरनेट भी दिया था। आफताब के मोबाइल की जब जांच की गई तो उससे कई खुलासे किए गए। पेपर लीक में प्रयोग किए जाने के लिए आफताब के हॉटस्पॉट से जीमेल अकाउंट बनाया गया था।
जब ईओयू की टीम दरभंगा आफताब के घर पहुंची तो उसके परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया। काफी समझाने-बुझाने के बाद उसके भाई से पूछताछ की गई। रविवार को उसके भाई को हिरासत में लिया गया और पेपर लीक से जुड़ी जानकारी इकट्ठी की गई। बाद में दूसरे भाई को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। टीम ने दोनों के फ़ोन जब्त कर सबूत इकठ्ठा करने में जुटी हुई है।