BIHAR NEWS : BPSC हेड मास्टर और हेड टीचर का रिजल्ट जारी किया, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

BIHAR NEWS : BPSC हेड मास्टर और हेड टीचर का रिजल्ट जारी किया, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने प्राइमरी स्कूल में हेड टीचर और हाई स्कूल में हेड मास्टर का रिजल्ट जारी जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 42921 शिक्षक पास हुए हैं। इसमें प्राइमरी के लिए 36947 हेड टीचर सफल हुए हैं।  जबकि हाई स्कूल में हेडमास्टर के लिए 5971 शिक्षक सफल हुए हैं। बिहार लोक सेवा आयोग ने दीपावली के अगले दिन हेड मास्टर और हेड टीचर का रिजल्ट जारी कर दिया। 


दरअसल,  बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पद के लिए परीक्षा ली थी, जिसमें प्रधान शिक्षक के 40,247 और प्रधानाध्यापक के 6064 पद थे। प्रधान शिक्षक के पद पर 36, 947 और प्रधानाध्यक के पद पर 5971 अभ्यर्थी पास हुए हैं। दोनों मिलाकर 42, 918 अभ्यर्थी पास हुए हैं। हेड टीचर के लिए 37947 और उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रिंसिपल के 661 पदों पर भर्ती निकली थी एग्जाम में करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे परीक्षा 28 और 29 जून को थी।


जानकारी हो कि बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रधान शिक्षकों के लिए पहले 40247 पदों पर भर्ती निकाली थी, लेकिन बाद में पुराने आरक्षण रोस्टर यानी 50% के अनुसार 2300 पोस्ट घटाकर 37947 कर दिया गया था। प्रधान शिक्षक क्लास एक से आठ तक के लिए प्रिंसिपल होंगे, जबकि उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए बनने वाले प्रधानाध्यापक वर्ग 9 से 10 और 11 से 12 के लिए होंगे। 


विज्ञापन संख्या 25/2024 और 26/2024 के लिए हुए इस परीक्षा का परिणाम अगस्त माह के अंत तक आना था, लेकिन बढ़ाए गए आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के कारण मामला अटक गया था। हालांकि यह मामला अब भी सुप्रीम कोर्ट में लटका हुआ है, इसलिए औपबंधिक तौर पर परिणाम जारी किए गये हैं। फिलहाल बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड मास्टर और हेड टीचर का रिजल्ट जारी कर दिया है।


बता दें कि प्रधान शिक्षक में पहला स्थान गोपाल ठाकुर, दूसरा स्थान एमजी जावेद, तीसरा कुमारी शिल्पी, चौथा प्रीति तथा पांचवां मनोरंजन कुमार दीपक तथा प्रधानाध्यापक में पहले से पांचवें स्थान पर क्रमश: हितकर कुमार सिंह, मनोज कुमार, सुनील कुमार, सुधाकर कुमार चौधरी व रितेश कुमार सुमन शामिल हैं।