BPSC धांधली पर बोले सम्राट - नीतीश के पास नहीं कोई विकल्प, इस्तीफा देकर चले जाएं कल्याण बिगहा

BPSC धांधली पर बोले सम्राट - नीतीश के पास नहीं कोई विकल्प, इस्तीफा देकर चले जाएं कल्याण बिगहा

PATNA  : बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षार्थियों के ऊपर पिछले दिनों किये गए लाठीचार्ज को लेकर अब बिहार विधान परिषद् के नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के गोद में बैठे हैं। इनकी सरकार में 9 सवाल गलत पूछे जाते हैं और इसके साथ ही सवाल पहले से आउट कर दिया जाता है।  


बिहार विधान परिषद के प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार के ऊपर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि. पिछले 32  सालों में बिहार में लालू और नीतीश ने राज किया है। लेकिन, इसके बाबजूद आज बिहार में क्या हो रहा है यह छुपा हुआ नहीं है। एक तरफ जहां यह सरकार कह रही है कि हम युवाओं को रोजगार देंगे, दूसरी तरफ उनके ऊपर लाठीचार्ज करवाया जाता है।


सम्राट ने कहा कि, अब यह बिल्कुल साफ़ हो गया है कि बिहार में वापस से लालू का दौर आ गया है। लालू के शाशनकाल में बीपीएससी के चेयरमैन जेल जाते थे, वह भी सिर्फ इसलिए की उनके द्वारा अपने सगा - संबंधी को नौकरी दे देते थे। अब नीतीश कुमार के शाशन में भी यही हो रहा है। इसलिए सीएम नीतीश को खुद को इंजिनियर बोलने का कोई हक नहीं है। इसलिए अब नीतीश कुमार को कल्याण बिगहा चल जाना चाहिए। नीतीश कुमार भी भ्रष्टाचार के गोद में बैठे हैं। 


सम्राट चौधरी ने नीतीश को नसीहत देते हुए कहा कि अब आपके पास कोई विकल्प नहीं है। आपका जनाधार समाप्त है।  मोकामा गोपालगंज की जनता ने आपको 1000 वोट लायक छोड़ दिया।  ऐसे में अब आप अपने गांव लौट जाएं। चौधरी ने कहा कि अगर सरकार में थोड़ी सी भी शर्म बाकी है तो बीपीएससी में हुए धांधली पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें और जो लोग भी दोषी हैं उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। 


इसके आलावा नीतीश के गठबंधन तोड़ने के ऊपर भी जवाब देते हुए कहा कि, जबसे नीतीश कुमार राजद के साथ गए हैं तबसे राज्य के अंदर आराजकता बढ़ गई है। हमारे साथ थे तो वो ड्राइविंग सीट पर थे और भाजपा के लोग पिछले सीट पर न बैठकर डिक्की में बैठे हुए थे। हमरे साथ थे तो एक ही तस्वीर लगाने की बात करते थे आज दो तस्वीर लग रही है और इनको ही किनारा किया जा रहा है। इसलिए अब इनको खुद से इस्तीफा देकर कल्याण बिगहा  चल जाना चाहिए।