ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: तेजस्वी के राघोपुर को बिहार का पहला IT सिटी बनाएंगे नीतीश, हमेशा के लिए बदल जाएगी दियारा की तस्वीर Cricket News: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, इस सीरीज पर मंडराया खतरा BPSC Clerk: बीपीएससी क्लर्क भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू, चूक मत जाना मौका Bihar Weather: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन बरतनी होगी विशेष सावधानी Bihar Land Registry New Rules: जमीन रजिस्ट्री के नए नियम आज से लागू, ये काम होंगे अनिवार्य Bihar News: सेना में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी, नौकरी के चक्कर में गए लाखों ₹ गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन PK ने संजय जायसवाल पर बोला हमला, कहा..अगर जन सुराज में अपराधी हैं, तो आपकी डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है?

BPSC : खान और गुरु रहमान पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने कहा - छात्रों को भड़का रहे टीचर, थानेदार ने किया तलब

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 28 Dec 2024 09:49:53 AM IST

BPSC : खान और गुरु रहमान पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने कहा - छात्रों को भड़का रहे टीचर, थानेदार ने किया तलब

- फ़ोटो

BPSC Protest : बिहार में पिछले 11 दिनों से बीपीएससी (bpsc) 70 वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इन अभ्यर्थियों को कई टीचर का समर्थन भी मिल रहा है। लेकिन बीते शाम में भी यह देखने को मिला की कई छात्रों ने खान सर का विरोध किया और कहा कि वह हमारे आंदोलन में राजनीति करने आ रहे हैं और हमें कमजोर करने आ रहे हैं। इस विरोध के बाद खान सर वहां से उल्टे पांव खिसक लिए और इसके कुछ देर बाद यह भी देखने को मिला कि गुरु रहमान भी मंच पर गिर गए। लेकिन, अब इन टीचर पर प्रसाशन का एक्शन हुआ है और इनलोगों पर गंभीर आरोप लगाया गया है।


जानकारी के मुताबिक गर्दनीबाग पुलिस निरीक्षक ने टीचर मो.रहमान को नोटिस भेजकर आज सुबह 11 बजे तक थाना में हाजिर होने को कहा है। पुलिस ने यह भी कहा है कि टीचर छात्रों को उकसा रहे हैं और यह कानून के नियमों के खिलाफ है। पुलिस का कहना है कि यदि आपके पास पेपर लिक से जुड़ा कोई ठोस सबूत है तो उसे लेकर आइए और पुलिस को इसकी जानकारी दिगिए वरना आप पर एक्शन लिया जाएगा।


पुलिस के तरफ से जो नोटिस जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि  शिक्षक मोहम्मद रहमान को गर्दनीबाग थाना में आज 28 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे उपस्थित होना है। इनको गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के स्वलिखित बयान के आधार पर नोटिस भेजा गया है। इनसे कहा गया कि आप जांच में सहयोग करेंगे।


इसके साथ ही गुरु रहमान को कहा गया है कि नोटिस के जरिए आपको सूचित किया जाता है कि आपके द्वारा गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे BPSC के अभ्यर्थियों के बीच 70वीं BPSC का पेपर लीक होने तथा 70 वीं BPSC द्वारा आयोजित PT परीक्षा को रद्द करते हुए री एग्जाम की मांग की जा रही है। ऐसे में बीएससी प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के संबंध में आपके पास जो भी साक्ष्य एवं दस्तावेज हैं वह दिनांक 28 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे गर्दनीबाग थाना में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। 


इधर, शिक्षक को यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि उनके पास कोई सबूत नहीं है और वह कोई सबूत पेश नहीं करते हैं तो यह समझा जाएगा की आप  जानबूझकर BPSC की छवि खराब कर रहे हैं। वहीं, बीते कल धरना -प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच खान सर पहुचें और छात्रों को अपना समर्थन दिया लेकिन छात्रों ने उनका जमकर विरोध किया और कहा कि खान सर यहां राजनीति करने आये थे और वह हमारे आंदोलन को दूसरी तरफ से जा रहे थे और हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे।