67वीं BPSC PT परीक्षा की तिथि बढ़ी, अब 8 मई को होगा एग्जाम

67वीं BPSC PT परीक्षा की तिथि बढ़ी, अब 8 मई को होगा एग्जाम

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा की तिथि एक बार फिर बढ़ा है। पहले 7 मई को यह परीक्षा होनी थी लेकिन सीबीएससी की परीक्षा को लेकर बनाए जाने वाले सेंटर को लेकर हो रही परेशानियों को लेकर बीपीएसपी ने यह फैसला लिया है। अब यह परीक्षा 7 की जगह 8 मई को होगी। 


बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक की माने तो पहले 67वीं PT का आयोजन 7 मई 2022 को होना था। लेकिन अब 8 मई 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। CBSE की होने वाली इंटरनल परीक्षा के कारण सेंटर बनाने में आयोग को दिक्कत हो रही है यही कारण है कि परीक्षा की तिथि एक एक दिन आगे बढ़ाने की घोषणा आयोग ने की है। अब 7 मई की जगह 8 मई को बीपीएससी की 67वीं पीटी होगी। 


इस एक्जाम में शामिल होने के लिए 6 लाख 2 हजार 221 आवेदन आए हैं। अभ्यर्थियों की भारी संख्या को देखते हुए 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। वही बीपीएसपी के कई पदाधिकारियों और कर्मियों के कोविड पॉजिटिव होने से भी परीक्षा में देरी हुई। 7 मई को परीक्षा की तिथि घोषित की गयी थी जिसे अब एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। अब 8 मई को पीटी की परीक्षा होगी।