1st Bihar Published by: Updated Wed, 27 Jul 2022 02:00:09 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगुसराय से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. आरोपी पत्नी घटना को अंजाम देने के बाद 3 बच्चों के साथ फरार हो गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकरी के मुताबिक, घटना बेगुसराय के डंडारी थाना क्षेत्र के सुघरन गांव की है. मृतक की पहचान सुघरन गांव के रहने वाले सोनेलाल पासवान का पुत्र शत्रुघ्न पासवान के रूप में की गई है. घटना के बारे में मृतक के पिता ने बताया कि पिछले एक साल से मृतक की पत्नी की गांव के ही रहने वाले एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोनेलाल को इस रिश्ते के बाते में पता चल गया, जिसके बाद उसने इस रिश्ते का विरोध किया.
मृतक के पिता सोनेलाल इस हत्या का आरोप मृतक की पत्नी और और प्रेमी पर लगाया है. घटना के बाद परिजनों ने डंडारी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार की सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा.