1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Mar 2020 01:55:53 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बॉलीवुड की एक मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद उन्हें लखनऊ में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
बताया जा रहा है कि सिंगर कनिका कपूर कुछ ही दिन पहले ही लंदन से लौटी थीं और उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई. इसके साथ ही कनिका लखनऊ में एक पार्टी में भी शामिल हुईं थी. इस पार्टी में कनिका के साथ 100 के करीब लोग मौजूद थे.
कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आते ही हेल्थ डिपार्टमेंट सकते में आ गया है. उस दिन पार्टी में कनिका के साथ शामिल सभी लोगों को सेल्फ आइसोलेट करने के लिए भी कहा है. हालांकि केवल सिंगर ही पॉजिटिव पाई गई हैं.
खबर के मुताबिक बॉलीवुड सिंगर 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आईं. जिसके बाद वे एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट कर्मियों की मिलीभगत से वॉशरूम में छिप कर निकल भाग गईं. कनिका कपूर जिस पार्टी में शामिल हुईं थी उसमें अफ़सर और कई नेता शामिल थे.