JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला?
PATNA : बिहार के रहने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री पर कई सवाल उठ रहे हैं. बॉलीवुड में काम करनेवाले कई अभिनेता, अभिनेत्री, प्रोडूसर और निर्देशक सवाल उठा रहे हैं. सुशांत की आत्महत्या के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री का काला सच सामने आने लगा है. इंडस्ट्री से साइड लाइन की गई भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshra Singh) ने इस इंडस्ट्री को बॉलीवुड (Bollywood) से ज्यादा खराब बताया है.
इसको भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर की पसंद से एक्ट्रेस को मिलता है काम, 2 एक्ट्रेस कर चुकी हैं सुसाइड
भोजपुरी में भी गुटबाजी - अक्षरा सिंह
सुशांत (Sushant) की मौत के बाद बॉलीवुड में सालों से चले आ रहे नेपोटिज्म को भी मुद्दा बनाया जा रहा है. नेपोटिज्म (nepotism) को लेकर अब तक लोग सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट और अनन्या पांडे समेत कई एक्ट्रेस को क्रिटिसाइज किया जा रहा है. स्टारकिड्स पर कई आरोप लग रहे हैं. भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर ट्रोलर्स और बॉलीवुड में काम करने वाले हीरो-हीरोइन सवाल उठा रहे हैं. अक्षरा सिंह ने कहा कि भोजपुरी में भी गुटबाजी की जाती है. स इंडस्ट्री में भी एक ग्रुप ज्यादा प्रभावशाली है.
भोजपुरी में भी एक सलमान खान - अक्षरा सिंह
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि "मैं खुद भी इस चीज का शिकार रही हूँ. भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काफी हद तक चाटुकारिता है. इस इंडस्ट्री में भी एक कोई भगवान बन गया है और लोग उनके आगे-पीछे घूमते रहते हैं. लोग सोचते हैं कि यही भगवान है, यही सलमान खान है. काम लेने के लिए लोग यही करते हैं, वरना मुंबई जैसे बड़े शहर में रहना आसान नहीं है." अक्षरा सिंह ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में उन्होंने कहा कि "भाई-भतीजावाद हर जगह है. मुझे सबसे ज्यादा शिकार बनाया गया. जब मैं नई-नई इस इंडस्ट्री में आई थी. तब एक हीरो (खेसारी लाला यादव) के साथ काम करती थी. तो सामने वाले हीरो मेरे साथ काम नहीं करते थे.
मेरे गाने रिलीज नहीं होने दे रहे - अक्षरा
भोजपुरी फिल्म में सबसे ज्यादा प्रभावशाली अभिनेता पवन सिंह को माना जाता है. इससे पहले भी पवन के साथ चल रहे विवाद को लेकर अक्षरा सिंह कह चुकी है कि पवन उनकी फिल्म होने होने देते हैं. पवन सिंह उनके काम में अड़ंगा डालते हैं. पवन सिंह ही वह हीरो है जिसके कारण उनके गाने रिलीज नहीं होने होते हैं. कई कंपनियां उनके साथ काम करने से इंकार कर चुकी हैं. यहां तक कि फिल्म नहीं मिलने के कारण जब अक्षरा सिंह ने गाना शुरू किया तो उनके गाने को किसी न किसी बहाने से कंपनी रिलीज करने से इंकार कर देती हैं. अक्षरा ने बिना किसी का नाम लिए यह भी कहा कि कंपनी वालों ने नाम लिए बिना ये कहा कि उनके ऊपर किसी व्यक्ति द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या अक्षरा सिंह भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंफ को टारगेट कर रही हैं. क्या पवन सिंह को ही अक्षरा सिंह भोजपुरी का सलमान खान बता रही हैं.
सलमान खान पर पवन सिंह की चुप्पी
बिहार के भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अभिनेता और अभिनेत्री इस मामले में चुप्पी साधकर बैठे हैं. भोजपुरी फिल्म के स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह भी सुशांत के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे, लेकिन मीडिया के सवालों पर उन्होंने साफ़ चुप्पी साध ली थी. बॉलीवुड में नेपोटिज्म के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली. सुशांत के 6 फिल्म बैन किये जाने के सवाल पर भी पवन सिंह ने एक शब्द भी नहीं कहा. सुशांत के साथ न्याय की लड़ाई में पवन सिंह क्या करेंगे. मीडिया के इस सवाल पर भी पवन सिंह ने कन्नी काट ली. उन्होंने सिर्फ कहा कि सरकार से जांच की मांग करता हूँ. सुशांत की मौत के बाद ट्रोल हो रहे सलमान खान से जुड़े सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कहूंगा. जब तक सच सामने नहीं आएगा तब तक मैं किसी का नाम नहीं ले सकता हूँ.
जान से मारने की धमकी दे चुके हैं पवन सिंह - अक्षरा
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पवन अपने भाइयों के माध्यम से उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं. अक्षरा ने पहले ही बताया है कि वह पिछले एक साल से पवन की धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से पीड़ित हैं. पवन सिंह के परिवार के जिन पांच सदस्यों ज्योति सिंह, रामबाबू सिंह, प्रतिमा सिंह, अजित सिंह और गुड्डू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. अक्षरा ने इन लोगों पर जान से मारने की धमकी देने और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. अक्षरा के ऊपर प्राइवेट वीडियो लीक करवाने का आरोप बता दें कि पवन सिंह ने अक्षरा सिंह पर उनके प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक करवाने का आरोप लगाया था. हाल ही में अक्षरा ने कहा था कि पवन जी से दूर होकर मैं अपना छोटा-मोटा शो कर लेती हूं, जिसमें मेरे चाहने वाले लाखों दर्शक आ जाते हैं. अगर मैंने ऐसा किया तो क्या गलत किया. उनकी शादी हो गई है. एक लड़की सबकुछ छोड़कर उनके पास आई है. अब उन्हें अपनी पत्नी को खुश रखना चाहिए.
थूक कर चाटने की आदत मुझे नहीं - अक्षरा सिंह
कंट्रोवर्सी के बाद से बोल्ड एक्ट्रेस लगातार पावर स्टार के ऊपर हमला बोल रही हैं. अक्षरा ने पवन सिंह को लेकर कहा कि थूक कर चाटने की उनकी आदत नहीं है. इतनी बड़ी बात लोगों के बीच कहकर अक्षरा सिंह ने पवन की बड़ी बेइज्जती की है. दरअसल अक्षरा इंस्टाग्राम पर सुजीत नाम के एक यूजर को जवाब देते हुए यह बात लिखी थी. मुझसे बुलवाकर ही मानेंगे लोग - पवन विवाद के तीसरे दिन ही पवन सिंह ने देवघर में एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजिनक मंच से यह कहा था कि आजकल मेरे बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है. पवन सिंह ने अक्षरा वाले मसले पर इशारे करते हुए कहा कि मैं कुछ बोलना नहीं चाहता था लेकिन अब ये लग रहा है कि लोग बुलवा कर ही मानेंगे.
किसी के प्रति टिपण्णी ना करें – पवन सिंह
कुछ दिनों पहले पवन सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. जिससे यह लग रहा था कि दोनों के बीच का विवाद अब सुलझ गया है. यह कयास इसलिए लगाया जा रहा था क्योंकि पवन सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक इमोशनल अपील की थी. पवन ने इस पोस्ट में हालांकि अक्षरा का नाम नहीं लिखा था मगर लोगों का मानना था कि ये पोस्ट अक्षरा के बचाव में ही लिखा गया है. जिससे लग रहा था कि दोनों के बीच अब ‘ऑल इज वेल’ है. पवन ने इस पोस्ट में लिखा था कि ‘मेरे सभी प्रशंसक और शुभचिंतक है मेरे लिये अनमोल है एवं प्रशंसकों के द्वारा मिलने वाला प्यार और दुलार अतुलनीय है. जिन्दगी में लाखों उतराव और चढाव आते है…और इस उतराव और चढाव में सभी को ईश्वर पर भरोसा एवं धैर्य रखना चाहिए. आप सभी ईश्वर पर भरोसा रखिये और कृपया किसे के प्रति अशोभनीय टिप्पणी न करें. मुझे विश्वास है मेरे सभी प्रशंसक मेरे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके मेरे इस विचार को सभी भोजपुरी सुनने और समझने वाले तक पहुंचाने में मदद करेंगे.’
लोगों के पसीने छूटने चाहिए – अक्षरा
एक्टर पवन सिंह पर FIR करवाने के बाद अक्षरा के तेवर और भी ज्यादा तल्ख हो गए थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है. दरअसल अक्षरा ने एक पत्रकार को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पुलिस के पास शिकायत के चलते वे इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहती हैं लेकिन पूरी उम्मीद है कि पुलिस की जांच में सबकुछ खुलकर सामने आएगा. पवन पर केस के बाद अक्षरा अमूमन रोज इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो डालकर थोड़ी तल्खी दिखा रही थीं लेकिन इस हफ्ते में ऐसा कुछ नहीं देखा जा रहा है. एफआईआर करने से एक दिन पहले अक्षरा ने लिखा था ‘कुछ बनना ही है तो समन्दर बनो.. लोगो के पसीने छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते..!!’
मेरे गाने रिलीज नहीं होने दिए जा रहे हैं – अक्षरा
बीच में अक्षरा ने आरोप लगाया था कि ‘कई चैनल्स पर मेरे गाने रिलीज नहीं होने दिए जा रहे हैं, लेकिन मैं इसके लिए लड़ती रहूंगी. मुझे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है. भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movie) के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Nirahua) ने इस मामले पर अक्षरा का खुल कर समर्थन किया था. मशहूर अदाकारा स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) और भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भी बड़ी बेबाकी से अपनी बात रख चुकी हैं.