बॉलीवुड पर कोरोना का भारी असर, कई फिल्मों की शूटिंग बंद

बॉलीवुड पर कोरोना का भारी असर, कई फिल्मों की शूटिंग बंद

DESK : इस समय भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर की मार झेल रहा है. इसका असर हर तबके के लोगों पर हो रहा है. जिसकी वजह से पूरे देश में त्राहिमाम मचा है. देश के हर हिस्सों में कोरोना मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण कई राज्य सरकारें लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू के फैसले लेने पर मजबूर हैं. बॉलीवुड पर भी कोरोना महामारी का काफी असर देखा जा रहा है. 


महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने सख्ती बरत रही है और नाईट कर्फ्यू के साथ ही वीकेंड लॉकडाउन का फैसला भी लिया है. इन वजहों से बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म सिटी के दो बड़ी बजट की फ़िल्में 'ब्रह्मास्त्र' और 'पठान' की शूटिंग फ़िलहाल रोक दी गयी है.


लम्बे समय तक सिनेमाघर और थिएटर बंद होने के कारण 'सूर्यवंशी' के फिल्म मेकर्स बार-बार इसके रिलीज़ डेट को बढ़ा रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने सूर्यवंशी को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने का फैसला लिया है. लेकिन थोड़ा हट कर. दर्शकों को 'सूर्यवंशी' फिल्म देखने के लिए पहले इ-टिकट खरीदने होंगे. उसके बाद दर्शक आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप पर  मूवी को देख सकते हैं.