BJP से तेजस्वी ने पूछा सवाल..बिहार से ज्यादा गुजरात में होती है जहरीली शराब से मौत..वहां के CM से इस्तीफा मांगेगे क्या?

BJP से तेजस्वी ने पूछा सवाल..बिहार से ज्यादा गुजरात में होती है जहरीली शराब से मौत..वहां के CM से इस्तीफा मांगेगे क्या?

PATNA: छपरा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 40 से ऊपर हो गयी है। अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना को लेकर आज बिहार विधानसभा में बीजेपी ने जमकर हंगामा मचाया। बीजेपी नेताओं ने शराब से मरने वालों को मुआवजा देने और नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की। वही मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले पर कहा कि बिहार से ज्यादा गुजरात में जहरीली शराब से मौत होती है। क्या वहां के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगेगे क्या? 


तेजस्वी ने कहा कि BJP डरी हुई है कुछ ना कुछ दिखाना है ना? पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई पर तो सवाल नहीं पूछ रहे हैं दो दिनों से बीजेपी वाले प्रवचन दे रहे हैं। सिर्फ शराब को लेकर सरकार को घेरने का काम कर रही है। जब बीजेपी जेडीयू के साथ थी तब क्यों नहीं इस मुद्दे पर बात करती थी। गलत काम करने वालों का गलत नतीजा होता है।


मीडिया ने जब शराबबंदी की समीक्षा पर सवाल किया तो बोले की यह तो आपलोगों की इच्छा लग रही है। जब यह कानून बन रहा था तब सबको को अपनी राय रखने की आजादी थी। मौत के बाद छापेमारी की जा रही है शराब पीने वाले और बेचने वालों को गिरफ्तार किया गया है। 


तेजस्वी ने कहा कि बिहार में शराब बंद है लेकिन जहरीली शराब से मौतें हो रही है लेकिन जहां शराब मिल रही है वहां कैसे जहरीली शराब से मौतें हो रही है। इसका दोषी कौन है कौन जवाब देगा। बीजेपी पर कहा कि उन लोग का तो सब कुछ हाईकमान ही देखता है ऐसे-ऐसे लोगों को नेता विरोधी दल बना दिया गया है अब क्या कहेंगे। तेजस्वी यादव ने बीजेपी से सदन चलने देने की अपील की।