तेजस्वी ने सवर्णों को दिलाया भरोसा, बोले...CM बनने पर सभी को लेकर चलेंगे साथ

तेजस्वी ने सवर्णों को दिलाया भरोसा, बोले...CM बनने पर सभी को लेकर चलेंगे साथ

MUZAFFARPUR: बोचहा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सवर्ण भाईयों समेत सभी से कहना चाहता हूं कि आपलोग मौका दीजिए. अगर मैं सीएम बनूंगा तो सभी को साथ लेकर चलूंगा. 




अब नीतीश को नहींं दें मौका

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में क्या हुआ है वह कोई भूल नहीं सकता है. बच्चियों के साथ गंदा काम किया गया है. ऐसे लोग सरकार को चला रहे हैं. नीतीश कुमार ने 15 साल में कुछ नहीं किया. अगर 5 साल और मौका दिए तो बिहार बर्बाद हो जाएगा. दोषियों को सरकार ने बचाया है. 


कब मिलेगा विशेष राज्य का दर्ज

तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं पूछता चाहता हूं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्ज कब मिलेगा. अब डबल इंजन की सरकार है. लेकिन ये इंजन बेकार है. क्योंकि अब ना तो विशेष राज्य का दर्ज मिला और ना ही विशेष पैकेज मिला. ये डबल इंजन की सरकार यहां की जनता के साथ धोखा कर रही है. लॉकडाउन के दौरान भी कोरोना से अधिक लोग भूख से मर गए. लेकिन नीतीश कुमार डर से बाहर नहीं निकले. बाहर से आने वाले लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. 


10 लाख देंगे नौकरी

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मेरी सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं  को पहली कैबिनेट में नौकरी दी जाएगी. बिहार के लोगों को दवाई, सिंचाई और कमाई वाली सरकार चाहिए. बिहार में बुजुर्ग को समय पर वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है. अगर मेरी सरकार बनी तो समय पर पैसा मिलेगा. 400 रुपए को बढ़ाकर 1 हजार रुपए कर देंगे. संविदा पर बहाल कर्मियों को वेतनमान देंगे.