ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

BNMU के शिक्षा शास्त्र विभाग में फ्रेशर्स पार्टी 'आरंभ- 2023' का भव्य आयोजन, सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं रहे मौजूद

1st Bihar Published by: Srikant Rai Updated Tue, 10 Oct 2023 03:55:59 PM IST

BNMU के शिक्षा शास्त्र विभाग में फ्रेशर्स पार्टी 'आरंभ- 2023' का भव्य आयोजन, सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं रहे मौजूद

- फ़ोटो

MADHEPURA: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के शिक्षा शास्त्र विभाग में सत्र 2022-24 के छात्र छात्राओं द्वारा सत्र 2023-25 में नामांकित छात्र छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी आरंभ-2023 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार, एमएड के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. माधुरी कुमारी, डॉ. फिरोज मंसूरी, डॉ. सी डी यादव, डॉ. विशाखा कुमारी, डॉ. राम सिंह यादव, डॉ. वीर बहादुर, पवन कुमार पाल, डॉ. सर्जुन कुमार, संतोष कुमार, तौकीर आलम, नेहा कुमारी, रुचि सुमन, रूपा कुमारी, रोबिंस कुमार ने संयुक्त रूप से किया। 


जिसके बाद समाजवाद के पुरोधा डॉ. भूपेंद्र नारायण मंडल के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री, प्रॉक्टर डॉ. बी एन विवेका, आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. नरेश कुमार मौजूद रहे। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार ने अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित करते हुए मौजूद छात्र छात्राओं को कहा कि इस तरह का आयोजन विभाग में पहली बार किया जा रहा है। इस तरह के आयोजन से सीनियर एवं जूनियर छात्र छात्राओं के बीच एक सामंजस्य स्थापित होता है जिससे विभाग में शैक्षणिक माहौल का विकास होता है। 


आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. नरेश कुमार ने नये नामांकित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का काम आपको अच्छी शिक्षा देना है लेकिन अपनी मेहनत के बल पर ही आप आगे बढ़ सकते हैं। इस दौरान सीनियर एवं जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिस्टर एवं मिस फ्रेशर कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें रैंप वॉक, पेपर चीट गेम, टैलेंट राउंड में सफल ही बीएड प्रथम वर्ष के छात्र ओमप्रकाश मिस्टर फ्रेशर एवं नीति कुमारी मिस फ्रेशर के विजेता चुने गए जिन्हें मुख्य अतिथि आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. नरेश कुमार के हाथों से सम्मानित किया गया।


 इसके अलावे नृत्य, नाटक, कविता सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रमों का मौजूद शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने खूब लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष के छात्र सानू भारद्वाज, दीपशिखा, हिमांशु शेखर, मौसम कुमारी व श्रृष्टि कुमारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों व कमेटी मेंबर आलोक, मयंक, राहुल, अभिमन्यु, आशीष, उमेश, रवि विक्रम, आरती, रितु आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बीएड एमएड विभाग के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।