रेल फाटक गिराकर चैन की नींद सोता रहा गेटमैन, गुमटी पर लग गई गाड़ियों की लंबी कतार, फिर क्या हुआ जानिये?

बेतिया मंझौलिया रेलवे स्टेशन पर गेटमैन गहरी नींद में सो गया, जिससे गुमटी फाटक बंद रहा और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों ने गेटमैन को जगाया, वीडियो वायरल।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 Jan 2026 02:12:23 PM IST

bihar

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - फ़ोटो social media

BETTIAH: रेलवे गेटमैन की बड़ी लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं। इस वायरल वीडियो में गेटमैन रेलवे गुमटी का फाटक बंद कर सोने चला गया। इधर लोग रेलवे फाटक के खुलने का इंतजार करते रहते हैं। 


काफी देर तक ट्रेन के इंतजार में लोग गाड़ियों को लेकर खड़े रहते हैं लेकिन ना तो कोई ट्रेन पास करता नजर आता है, और ना ही गुमटी का फाटक खुलता ही दिखता है। किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है? इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतारे लग गयी। कुछ लोग गाड़ी खड़ी कर गेटमैन को देखने जाते है, तो वहां के नजारे को देख हैरान रह जाते हैं। 


लोग देखते हैं कि गेट मैन ऑफिस का दरवाजा बंद कर गहरी नींद में सो रहा है। जिसके बाद लोग उसे जगाने की कोशिश करते हैं। दरवाजे पर दस्तक देते हैं और कहते हैं साहब उठ जाईए और फाटक खोलिए हम लोग काफी देर से गाड़ी लेकर खड़े हैं। लोगों की आवाज सुनकर गेट मैन दरवाजा खोलकर बाहर निकला है। उसके चेहरे को देखकर यह कहा जा सकता है कि वो गहरी नींद में था। 


लेकिन सवाल यह उठता है कि ड्यूटी के वक्त सोना कितना बाजिव है। वो भी जिसके ऊपर इतनी बड़ी जिम्मेदारी होती है। उसकी एक गलती के कारण बड़ी घटना हो सकती है। यदि गुमटी खुली रहती और साहब सोये रहते तब सोचिए कितना बड़ा हादसा हो सकता था। गुमटी बंद कर गेट मैन के सोने से लोग काफी परेशान थे। 


वो गुमटी के इंतजार में घंटों तक खड़े थे और गेटमैन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ था। जो बड़ी लापरवाही है। उसे नींद से उठाने गये लोगों ने पूरे वाक्ये को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल यह वीडियो पश्चिमी चंपारण के बेतिया स्थित मंझौलिया रेलवे स्टेशन के गुमटी संख्या 182 का बताया जा रहा है।