PATNA: बीएमपी एक में महिला जवान की हत्या के बाद सुसाइड करने वाले पुरूष जवान के बारे में कई खुलासे हो रहे है. जवान अमर ने अपनी प्रेमिका के पहले तीन गोली मारी. फिर उसने खुद को प्रेमिका के रूम में शूट कर लिया. दोनों में किसी बात को लेकर पहले विवाद हुआ था.
घरवाले जाने थे अवैध संबंध के बारे में
इस घटना को अंजाम देने वाले अमर की पत्नी अपने पति के अवैध संबंध के बारे में जानती थी. उससे प्रेमिका सिपाही वर्षा के बारे में जानकारी थी. अमर की पत्नी ने वर्षा से बात भी की थी. उसने कहा था कि दीदी गलती हो गई है. मैं सुधर जाउंगी गलती हो गई है. इन दिनों 15 दिन से अमर तनाव में रह रहा था तो फिर पत्नी ने वर्षा से बात कर उससे समझाया था.
सुसाइड से पहले पत्नी से की थी बात
अमर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह ड्यूटी को लेकर सुबह साढ़े चार बजे ही निकल गए थे. अमर ने कहा था कि आज कुछ जरूरी है. जल्दी जाना है. ड्यूटी जाने के बाद भी साढ़े 8 बजे कॉल कर पत्नी और बच्चों का हाल जाना था. उस समय वह ठीक थे. फिर अचानक कॉल आया कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है. प्रेमिका वर्षा भी शादीशुदा थी.दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.