DESK : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों काम से छुट्टी लेकर मालदीव में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ समय गुजार रही हैं. श्रद्धा अपने कजिन प्रियांक शर्मा की शादी में गई हुई हैं और वह वहां खूब एन्जॉय भी कर रही हैं. श्रद्धा के भाई अपनी गर्लफ्रेंड शजा मोरानी से शादी रचा रहे हैं. इस मौके पर श्रद्धा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, श्रद्धा उस वीडिओ में समंदर किनारे डांस करती नजर आ रही हैं.
श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर दो स्लो मोशन वीडिओ शेयर किया है जिसमें वह समंदर किनारे एंजॉय करती नजर आ रही हैं. श्रद्धा ने यह वीडिओ कल रात ही शेयर किया था और अब तक इसे 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडिओ में श्रद्धा ब्लू लहंगे में नजर आ रही हैं और उनका यह लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. उनके लहंगे पर सफेद और हरे रंग के फूल उसे और भी सुंदर बना रहे हैं.
आपको बता दें कि कजिन प्रियांक शर्मा और शजा मोरानी की शादी में श्रद्धा कपूर के संग उनके रुमर ब्वॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ भी नजर आ रहे हैं. हल्दी की रस्म के दौरान का एक वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिनमें श्रद्धा और रोहन की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. इस वीडियो में श्रद्धा की मौसी व एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी भी अपने बेटे प्रियांक को हल्दी लगाती दिख रही हैं.
बात करें अगर श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की तो श्रद्धा जल्द ही लव रंजन की अगली फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगी. फिल्म के पहले शेड्यूल की श्रद्धा ने बीते दिनों दिल्ली में चर्चा की थी. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के अपोजिट रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म को 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.