ब्लड टेस्ट करवाने दिल्ली रवाना हुए लालू यादव, कहा - जांच के बाद विपक्ष की बैठक में होंगे शामिल, मोदी को हराने के लिए बिल्कुल फ़ीट

ब्लड टेस्ट करवाने दिल्ली रवाना हुए लालू यादव, कहा - जांच के बाद विपक्ष की बैठक में होंगे शामिल, मोदी को हराने के लिए बिल्कुल फ़ीट

PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली रवाना हो चुके हैं। लालू यादव कल ही पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे उसके बाद आज दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले लालू यादव ने पटना एयरपोर्ट पर मिडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि - मेरे बिहार आने से बीजेपी को चिंता बढ़ चुकी है। नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी करने के लिए हम बिल्कुल फ़ीट हो चुके हैं। 


दरअसल, राजद सुप्रीमों लालू यादव किडनी ट्रांसप्लेंट के बाद पिछले कई महीनों से पटना में मौजूद थे। इस दौरान लालू राजनीतिक रूप से काफी एक्टिव नजर आ रहे थे। लालू पटना में आयोजित विपक्षी दलों के पहले चरण की बैठक में शामिल हुए और उन्होंने उस दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा और इशारों ही इशारों में राहुल गांधी को भी बड़ी नसीहत दे डाली। इसके बाद अब आज लालू यादव दिल्ली रवाना हो गए है। 


वहीं, अपने दिल्ली रवाना होने को लेकर लालू यादव ने जानकारी साधते हुए कहा कि, - अपना ब्लड टेस्ट कराने में दिल्ली जा रहा हूं।  क्योंकि यह जांच दिल्ली में ही होता है। यह जांच कराने के बाद लौट कर आऊंगा और फिर म विपक्षी एकता की बैठक में सम्मिलित होने जाऊंगा।  इस बार नरेंद्र मोदी का विदाई तय है। वो लोग कितनी भी तैयारी कर ले इस बार उनलोगों की वापसी नहीं होनी है।  वहीं लैंड फॉर जॉब केस में तेजस्वी पर चार्जशीट होने के सवाल पर कहा कि ऐसी कितनी चार्जशीट हुई है। हम लोग डरने वाले नहीं है।


मालूम हो कि, इससे पहले बुधवार को लालू यादव ने राजद के 27वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में शिरकत की। इस दौरान यह देखा गया कि  स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी बीच-बीच में लालू प्रसाद को खांसी हो रही थी। हालांकि वे मास्क लगाकर कार्यक्रम में आए थे। तबीयत नासाज होने के बाद भी लालू जमकर भाजपा पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे थे।


आपको बताते चलें कि, बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमों  दो महीने पहले दिल्ली से आए थे। 5 दिसंबर को सिंगापुर में लालू का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जांच कराने के लिए अभी दिल्ली जा रहे हैं। लालू को उनकी बेटी ने अपना किडनी डोनेट किया था।