PATNA : पटना में सोमवार को ब्लैक फंगस के मरीजों इस संख्या में एक बार फिर से कमी देखने को मिली है। सोमवार को पटना में 5 नए मरीज मिले हैं लेकिन 3 मरीजों की मौत हो गई है। जिन 3 मरीजों की मौत हुई उसमें से 2 का इलाज पटना के आईजीआईएमएस में चल रहा था जबकि एक कि मौत पटना एम्स में हुई। सोमवार को आईजीआईएमएस में एक जबकि एम्स में ब्लैक फंगस के 3 मरीज भर्ती कराए गए। पीएमसीएच में भी एक मरीज एडमिट हुआ।
पीएमसीएच में 21 मरीज भर्ती हैं। सोमवार को भी फंगस पीड़ित मरीजों को एम्फोटेरिसिन बी की दवा नहीं मिल पाई। एम्स प्रशासन द्वारा मंगाए गए 1752 में की आपूर्ति अगर जल्द नहीं हुई तो मरीजों की को मुश्किल बढ़ सकती है।
पटना के एनएमसीएच में ब्लैक फंगस के मरीजों को दो दिनों से दवा नहीं मिल पा रही है। परिजनों ने बताया कि दवा एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन न तो अस्पताल से मिल रही है और न ही बाजार में उपलब्ध है। अस्पताल के ईएनटी विभाग में ब्लैक फंगस के नौ मरीज भर्ती हैं। अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को ही दवा खत्म हो गई थी। सूचना लगातार संबंधित विभाग को दी जा रही है। हर मरीज को रोजाना छह वॉयल इंजेक्शन दिया जाता है।