ब्लैक फंगस को लेकर CM नीतीश का बड़ा एलान, अब बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में होगा इलाज

ब्लैक फंगस को लेकर CM नीतीश का बड़ा एलान, अब बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में होगा इलाज

PATNA : बिहार में जानलेवा बीमारी ब्लैक फंगस का कहर बदस्तूर जारी है. राज्य सरकार ने पहले ही इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा एलान कर दिया है. शनिवार को सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया जा रहा है.


शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्लैक फंगस के बढ़ते खतरे को देखते हुए चिंता जाहिर की. सीएम ने ट्वीट कर बताया कि बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग को सभी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में इसके ईलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है.


मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी को लेकर भी लोगों को सतर्क रहने को कहा है. सीएम नीतीश ने कहा कि कोविड महामारी से बचाव के लिए लगातार सावधानी जरूरी है. गौरतलब हो कि बिहार में कोरोना का संक्रमण पहले से बहुत हद तक कम हुआ है. लॉकडाउन का भी काफी सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. लेकिन चिंता की बात है कि ब्लैक फंगस के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं.



गौरतलब हो कि बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या अब 266 हो गई है. दो दिन पहले बुधवार तक प्रदेश में 244 ब्लैक फंगस के रोगी थे. इसमें शुक्रवार को 22 नये मरीज शामिल हो गये हैं. शुक्रवार को इस खतरनाक बीमारी से दो और लोगों की मौत भी हो गई. आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक सह कोविड 19 के नोडल पदाधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि संस्थान में शुक्रवार को कुल 98 मरीज ब्लैक फंगस से पीड़ित होकर भर्ती हैं.


पटना एम्स में शुक्रवार को कुल 66 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं. एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ओपीडी में कुल 40 मरीज ब्लैक फंगस की शिकायत लेकर पहुंचे थे जिसमें से चार को भर्ती कर लिया गया.