PATNA : बिहार में जहरीली शराब की वजह से हुई मौत को लेकर इस ठंडे के मौसम भी भी बिहार की राजनीतिक गलियारों में गर्माहट आ गई है। राज्य में पिछले दो दिनों से हर गली - चौक चौराहे पर इसी चीज़ की चर्चा सबसे अधिक हो रही है। इसी कड़ी में अब बिहार की सत्ता में सहयोगी पार्टी के महिला विधायक ने अपने भी अंदाज में विपक्षी दल भाजपा को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी के नेता शराब का दूकान खोलने को लेकर बिहार से शराबबंदी हटाने की मांग कर्त रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं.
दरअसल, बिहार कांग्रेस के महिला विधायक नीतू सिंह ने कहा कि,बीजेपी के पास कोई मुद्दा बचा नहीं है, इसलिए वो लोग बेकार की बात को लेकर सदन में हंगामा मचा रहे हैं। उनको पहले यह सोचना चाहिए की जिस समय राज्य में शराबबंदी कानून आई थी तो भाजपा के लोग भी यह शपथ लिए थे कि, हमलोग न शराब पिएंगे न ही किसी को पीने देंगे तो फिर आज इस कानून को हटाने की मांग कटर रहे हैं। असल में उनलोगों को शराब बेचने का मन हैं। यदि सही मैं वो लोग ऐसा सोचते हैं तो फिर वो लोग अपना नाम, पत्ता मुझे दें तो मैं उनकी इस मांग को लेकर सीएम के पास रखूंगी। इसके साथ ही सदन के सभी मेंबर के नाम एक - एक शराब की दूकान खुलवा दूंगी। हलांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी यह मांग सिर्फ और सिर्फ भाजपा के लिए होगी।
इसके आगे उन्होंने कहा कि , भाजपा के लोग का काम सिर्फ बेकार का हल्ला करना है। ये लोग को कोई काम नहीं रह गया है। उनको अपना प्रदेश नहीं दिखता हैं जहां उनके पार्टी के सीएम हैं। गुजरात और उत्तर प्रदेश में ही जहरीली शराब से मौत हो रही है, उनपर ये लोग चुप्पी साध लेते हैं। लेकिन, वो लोग एक समझ लें की हमारी गठबंधन में शराबबंदी कानून सफल होगी, हमलोग किसी भी सूरत में इस कानून को वापस नहीं लेने वाले हैं।