BJP विधायक की जबरदस्त पिटाई, किसानों ने निकाला गुस्सा

BJP विधायक की जबरदस्त पिटाई, किसानों ने निकाला गुस्सा

DESK : नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. पिछले 4 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर किसान बैठे हुए हैं लेकिन केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही. किसानों का आक्रोश केंद्र सरकार के रवैए पर फूट रहा है और बीजेपी के एक विधायक से को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. पंजाब में किसानों ने बीजेपी के विधायक की जबर्दस्त धुनाई कर दी है.


नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने पंजाब के मलोट में बीजेपी एमएलए को जमकर पीटा है. बीजेपी विधायक के कपड़े फाड़े गए हैं.  उनके चेहरे पर कालिख पोती गई है. पंजाब की अबोहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अरुण नारंग आज मलोट पहुंचे थे. अरुण नारंग वहां पंजाब सरकार के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले थे. इसी दौरान उन पर हमला किया गया.


मलोट स्थिति बीजेपी ऑफिस के सामने खड़े होकर किसान विधायक अरुण नारंग का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही ना रहेंगे अपनी गाड़ी से वहां पहुंचे, किसानों ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इसके बाद उनके ऊपर स्याही फेंकी गई नारंग के समर्थकों ने जब विरोध जताया तो उसके बाद बीजेपी विधायक की पिटाई भी की. पुलिस और बीजेपी के कार्यकर्ता नारायण को एक दुकान के अंदर ले गए, जिसकी वजह से वह बच पाए. मारपीट के दौरान बीजेपी विधायक के कपड़े भी फाड़ दिए गए और सोशल मीडिया पर उसका पूरा वीडियो शेयर किया गया.