BJP विधायक बचौल को मिली जान से मारने की धमकी, विधानसभा पहुंचकर बोले

1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Jun 2022 10:38:36 AM IST

BJP विधायक बचौल को मिली जान से मारने की धमकी, विधानसभा पहुंचकर बोले

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी के विधायक हरी भूषण ठाकुर बचल को जान से मारने की धमकी मिली है. हरी भूषण ठाकुर बच्चों और बीजेपी के हिंदुत्ववादी हार्डलाइनर विधायक के तौर पर जाने जाते हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है.


विधानसभा के मानसून सत्र की बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी विधायक ने आज इस बात का खुलासा किया है. बीजेपी विधायक के हरी भूषण ठाकुर बचौल का कहना है कि उन्हें बीती रात फोन पर जान से मारने की धमकी मिली. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने उनकी मां को भी भद्दी गालियां दी. सुरक्षा मिलने के बावजूद मुझे इस तरह के फोन आना काफी चिंताजनक है. रात के करीब 10:38 में उन्हें धमकी भरा कॉल आया था. 


हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मैं इस तरह की धमकी से डरने वाला नहीं हूं. कोई जरुर कायर आदमी है, जिसे सामने से बोलने की हिम्मत नही है और मुझे फ़ोन कर डराने की कोशिश कर रहा है.