PATNA: बीजेपी ने बिहार में पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है. 6 जुलाई से शुरु हुआ यह कार्यक्रम 11 अगस्त तक चलेगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने इस दौरान 14 लाख नए सदस्यों को पार्टी जोड़ने का लक्ष्य दिया है. पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत से पहले वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया इस दौरान पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और पार्टी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पौधा लगाया.
बिहार में मौजूदा समय में पार्टी के 56.5 लाख सदस्य हैं. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पार्टी नेताओं और संगठन को करीब 14 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य दिया है. 6 जुलाई से 11 अगस्त के बीच चलने वाले इस अभियान को पार्टी ने 'संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2019' का नाम दिया है. सदस्यता अभियान की शुरुआत के दौरान सूबे के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी और मंगल पांडेय भी मौजूद थे.
जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर शुरु हुए इस सदस्यता अभियान के दौरान बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे. इस सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी की तरफ से पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी. पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर प्रेदश, जिला, और मंडल ईकाई के साथ-साथ शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी हुई थी.
पटना से नीरज कुमार की रिपोर्ट