PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी काफी पहले से जुटी रही है हांलाकि यह तैयारियां अब तक वर्चुअल प्लेटफार्म पर दिखायी देती रही है लेकिन बीजेपी वर्चुअल से एक्चुअल मोड में आ गयी है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में बिहार के सांसदों के साथ बैठक की है। बैठक के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल ने बताया है कि बैठक में सांसदों को कई टास्क दिये गये हैं।
सितम्बर महीनें से सांसदों को हर दिन दो पंचायतों का दौरा करना होगा। इसके साथ हीं मंडल में वर्चुअल बैठक भी करनी होगी। सितम्बर महीने से बिहार के सांसदों को जिले के पदाधिकारियों से अलग से मिलना होगा। आज दिल्ली में हुई बीजेपी की इस अहम बैठक को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा बिहार चुनाव प्रभारी बनाये गये महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने भी संबोधित किया।