DESK: देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के कहर के बीच नेताओं के भी कोरोना पॉजिटिव होने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. अब दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. हालांकि उनकी स्थिति फिलहाल ठीक है इसलिए उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है.
गुरूवार की रात मनोज तिवारी ने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा
“मैंने पिछले 2-3 दिन से हल्का बुखार महसूस किया तो आज टेस्ट कराया. मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पिछले 2-3 दिनों में जो भी हमसे सम्पर्क में आये हैं वो अपना टेस्ट करा लें. मैं डॉक्टर के सम्पर्क में रहते हुये होम आइसोलेशन में हूं.”
गौरतलब है कि दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार करने में लगे थे. हालांकि पिछले 17 अप्रैल को उन्होंने लोगों को जानकारी दी थी कि दिल्ली में कोरोना फैलने के कारण वे बंगाल का चुनाव प्रचार छोड़ कर दिल्ली वापस लौट रहे हैं.
उधर, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के कहर में कोई कमी नहीं दिख रही है. गुरूवार को कोरोना के संक्रमण के कारण दिल्ली में 306 लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक दिन में 26 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दिल्ली का हाल ये है वहां जांच में हर तीसरा आदमी कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है.देश की राजधानी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े 9 लाख से ज्यादा हो गयी है. उधर अस्रतालों में ऑक्सीजन बेड के लिए मारामारी मची है. हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कई अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया है.