1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 18 Sep 2023 08:33:09 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आई है जहां भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट में भाजपा के राज्यसभा सांसद और उनके ड्राइवर बाल - बाल बचे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे किसी जरूरी कार्य को लेकर बीती रात पटना के गांधी सेतु के रास्ते जा रहे थे जहां अचानक उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में सांसद और उनके बॉडीगार्ड समेत खुद सतीश चंद्र दुबे को भी चोट आई है।
वहीं,इस घटना के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद और उनके बॉडीगार्ड और ड्राइवर को पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उधर इस एक्सीडेंट की घटना की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि, सांसद के गाड़ी का एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इसकी जांच की जा रही है फिलहाल राज्यसभा सांसद खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।