BJP प्रवक्ता को हुआ कोरोना, पार्टी के कई नेता पहले से हैं संक्रमित

BJP प्रवक्ता को हुआ कोरोना, पार्टी के कई नेता पहले से हैं संक्रमित

PATNA: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. अब तेजी से बिहार के नेताओं के बीच कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. बिहार के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें मंत्री से लेकर विधायक तक शामिल है. अब एक बीजेपी प्रवक्ता कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.

बीजेपी प्रवक्ता को हुआ कोरोना

बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह को कोरोना हो गया है. सर्दी बुखार के बाद उनकी जांच एम्स में कराई गई थी. जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.उनका इलाज शुरू हो गया है. डॉक्टरों के सलाह पर होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. 

बीजेपी विधायक भी मिले कोरोना पॉजिटिव

डेहरी से बीजेपी विधायक के सत्यनारायण यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सत्यनारायण यादव के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने की है. पॉजिटिव पाए जाने के बाद विधायक सत्यनारायण यादव को आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही साथ उनके सभी सहयोगियों और स्टाफ का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. बीजेपी विधायक के सत्यनारायण यादव पिछले दिनों बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मिलने पहुंचे थे. 30 जून को दोनों के बीच मुलाकात हुई थी.