BJP प्रदेश कोर कमिटी की बैठक आज, CAA पर जनसंपर्क अभियान की भी होगी शुरुआत

BJP प्रदेश कोर कमिटी की बैठक आज, CAA पर जनसंपर्क अभियान की भी होगी शुरुआत

PATNA : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार तैयारियों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज बीजेपी के प्रदेश कोर कमेटी की बैठक होगी। प्रदेश कार्यालय में रविवार की शाम प्रदेश कोर कमेटी की बैठक होनी है। इस बैठक में प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व कई मुद्दों पर चर्चा करेगा। 


इसके साथ ही CAA पर बीजेपी का राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान आज से शुरू हो रहा है। बिहार में पार्टी के तमाम बड़े नेता आज इस अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल बेतिया में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना में इस अभियान में शामिल होंगे जबकि दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। बीजेपी की कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गाजियाबाद में जागरूकता अभियान में शामिल होंगे। 


बीजेपी का मकसद CAA मुद्दे पर देश भर में विरोधियों की तरफ से फैलाए जा रहे हैं भ्रम को दूर करना है। CAA के खिलाफ प्रदर्शन और गुस्से को कम करने के मकसद से बीजेपी राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान की शुरुआत करने वाली है।