बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल को गिरफ्तार करने का आदेश

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल को गिरफ्तार करने का आदेश

MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिमी चंपारण से सांसद डॉ संजय जायसवाल को गिरफ्तार करने का आदेश करने का आदेश जारी कर दिया गया है. 

मामला लोकसभा चुनाव से जुड़ा है. लोकसभा चुनाव 2019 में संजय जायसवाल पर घोड़ासहन थाना में लोगों को भड़काने और मारपीट करने को लेकर FIR दर्ज कराया गया था. घोड़ासहन के नगरवा स्कूल मतदान केंद्र पर 12 मई 2019 को मतदान के दौरान मारपीट हुई थी. जिसके बाद डॉक्टर संजय जायसवाल सहित 9 लोगों पर घोड़ासहन थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच का जिम्मा ASP शैशव यादव को सौंपा गया था. 

जांच के दौरान  ASP शैशव यादव ने मामला सही पाया, जिसके बाद ASP शैशव यादव ने संजय जायसवाल सहित 9 लोगों को गिरफ्तार करने और कुर्की जब्ती करने का  आदेश दिया है. डॉक्टर संजय जायसवाल अभी बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं और  पश्चिमी चंपारण सीट से  तीसरी बार सांसद बने हैं.