PATNA : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पटना में लगाई जाएगी। दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर आज डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने यह एलान किया है। मोदी ने कहा है कि अगले साल 11 फरवरी को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर पटना में राज्य सरकार मूर्ति लगा देगी।
जितेश ई एम सुशील मोदी ने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अलावे पटना में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बनाई गई जिसमें डिप्टी सीएम सुशील मोदी के अलावे बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ सीपी ठाकुर संगठन और मंत्री नागेंद्र जी भी मौजूद रहे।