Nalanda road accident : नालंदा में भीषण सड़क हादसा, SH-78 पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में दो युवकों की मौत; दो गंभीर रूप से घायल

नालंदा जिले में मंगलवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सरमेरा-बिहटा मार्ग (SH-78) पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 28 Jan 2026 10:35:31 AM IST

Nalanda road accident : नालंदा में भीषण सड़क हादसा, SH-78 पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में दो युवकों की मौत; दो गंभीर रूप से घायल

- फ़ोटो

Nalanda road accident : बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सरमेरा थाना क्षेत्र के मिसिया गांव फोरलेन, यानी सरमेरा-बिहटा मार्ग (SH-78) पर हुई।


हादसे में मृतकों की पहचान पटना जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र झनकी गांव निवासी नवीन चौहान के 20 वर्षीय पुत्र पुष्पंजय कुमार और आशोक राम के 23 वर्षीय पुत्र मन्नू कुमार के रूप में हुई। पुष्पंजय की मौत इलाज के दौरान बिहार शरीफ जाते समय हो गई, जबकि मन्नू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।


हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक चारों को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीण और राहगीर तुरंत दौड़े और सभी घायल युवकों को मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। ग्रामीण राजकुमार पासवान ने बताया कि दुर्घटना का कारण वाहन की तेज रफ्तार और सड़क पर अनियंत्रित होना था।


पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। सरमेरा थाना के थानाध्यक्ष सकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि, "चारों सड़क किनारे बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। पुलिस इसकी जांच कर रही है। फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।"


पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे ने स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण खतरनाक साबित होती है।


इस हादसे ने परिवार और इलाके के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। मृतक पुष्पंजय और मन्नू के परिजन और दोस्त हादसे की खबर सुनकर सदमे में हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत और सहयोग देने की घोषणा की है।


पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वाहन चालक को जल्द पकड़ने के लिए प्रयास जारी है। साथ ही दुर्घटना को लेकर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की चेतावनी भी दी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि SH-78 जैसे मुख्य मार्गों पर जल्द से जल्द सड़क सुरक्षा और यातायात नियंत्रण उपाय लागू किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक दुर्घटनाओं को रोका जा सके।


इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की संवेदनशीलता और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को उजागर किया है। सड़क पर तेज रफ्तार वाहन और लापरवाह ड्राइविंग की वजह से युवा जीवन की अनमोल क्षति हुई है। पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही जांच से जल्द ही दोषी वाहन चालक का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई की उम्मीद है।