बीजेपी के लोग कहते कुछ हैं, करते कुछ.. आरक्षण में क्रीमी लेयर का सवाल ही नहीं: देव ज्योति

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 Aug 2024 05:41:41 PM IST

बीजेपी के लोग कहते कुछ हैं, करते कुछ.. आरक्षण में क्रीमी लेयर का सवाल ही नहीं: देव ज्योति

- फ़ोटो

PATNA: विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने आज भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ है। उन्होंने कहा कि आरक्षण में क्रीमी लेयर का सवाल ही नहीं उठता है। 


राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि वीआईपी पिछले काफी दिनों से निषादों के आरक्षण की लड़ाई लड़ रही है। भाजपा की मंशा शुरू से ही आरक्षण समाप्त करने की रही है। यही कारण है कि एक बार फिर से वह क्रीमी लेयर को लेकर राजनीति कर रही है। आरक्षण में क्रीमी लेयर का प्रावधान ही नही है।


उन्होंने प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि वे राजनीति नहीं जादूगरी कर रहे हैं। कभी वह फलां पार्टी की सरकार बना दे रहे है तो कभी फलां पार्टी की सरकार बना दे रहे है। दरअसल ये किसी दूसरे के खिलौना से राजनीति में खेला खेलने आये हैं। उन्होंने कहा कि इससे जनता को कोई भला नहीं होने वाला है बल्कि नुकसान ही होगा।