Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी Bihar News: नेपाल में आंदोलन का इस जिले के बाजार पर तगड़ा असर, अब तक ₹150-200 करोड़ का नुक़सान
1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Jun 2020 01:21:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: डिजिटल रैली वाली पार्टी BJP ने अपने प्रदेश दफ़्तर में आम कार्यकर्ताओं की एंट्री पर रोक लगा दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी मानी जाती है, लेकिन डिजिटल जमाने में पार्टी को कार्यकर्ताओं की दरकार शायद नहीं रह गयी है. लिहाज़ा पार्टी दफ़्तर के बाहर बक़ायदा नोटिस चिपका दिया गया है.
बीजेपी दफ़्तर के बाहर नोटिस लगा
पटना के वीरचंद पटेल पथ पर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर आज नोटिस लगाया गया है. नोटिस में कहा गया है कि प्रदेश कार्यालय में MP, MLA और पूर्व MP-MLA और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी आ सकते हैं. लेकिन बाक़ी के सभी कार्यकर्ताओं को मिलने के लिए प्रदेश अध्यक्ष से पहले से टाइम फ़िक्स करके आना पड़ेगा.
इस नोटिस में जो बातें कहीं गयी है वो दिख रही है लेकिन जो मैसेज है वह भी क्लीयर है. बीजेपी की स्थापना के बाद से ही पार्टी कार्यालय के दरवाज़े कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुले रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष अगर पार्टी दफ़्तर में मौजूद हों तो कार्यकर्ता बेरोकटोक उनसे मिलते भी रहे हैं लेकिन पार्टी अब डिजिटल हो गयी है. लिहाज़ा कार्यकर्ताओं से भी शारीरिक दूरी बना ली गयी है.
बीजेपी दफ़्तर के गेट पर जड़ दिया गया ताला
बीजेपी ऑफिस में सिर्फ नोटिस ही नहीं चस्पा हुआ है बल्कि गेट पर ज़ंजीरों के सहारे ताला भी जड़ दिया गया है. पार्टी दफ़्तर में आज सिर्फ़ उन्हें ही एंट्री दी जा रही थी जिन्हें परमिशन मिली थी. यानि प्रदेश पदाधिकारी, MP-MLA और पूर्व MP-MLA. ऐसे ढेर सारे बीजेपी वर्कर रहे है जिनके लिए हर रोज़ पार्टी कार्यालय जाकर बैठना सालों का रूटीन रहा है. लेकिन आज उन्हें भी रोक दिया गया. इससे कार्यकर्ताओं में भारी निराशा थी.
फ़र्स्ट बिहार की टीम पहुंचने के बाद फाड़ दिया गया नोटिस
फ़र्स्ट बिहार की टीम ने बीजेपी दफ़्तर जाकर इस मामले की रिपोर्टिंग की. हमारी टीम की रिपोर्टिंग के बाद प्रदेश कार्यालय के भीतर बैठ कुछ लोग निकले और नोटिस को फाड़ कर हटा दिया. हालांकि सिर्फ़ नोटिस फाड़ी गयी है व्यवस्था वही रहने वाली है जिसका एलान नोटिस में किया गया था.