नीतीश के लिए छीका फोड़ने में जुटे बीजेपी कोटे के मंत्री, झारखंड में NDA के साथ चुनाव लड़ने का दिया ऑफर

नीतीश के लिए छीका फोड़ने में जुटे बीजेपी कोटे के मंत्री, झारखंड में NDA के साथ चुनाव लड़ने का दिया ऑफर

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी के मिशन झारखंड की शुरुआत कर दी है। जेडीयू ने एनडीए से अलग होकर झारखंड में अपने दम पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। नीतीश कुमार की पार्टी वहां कुल 81 सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाली है। झारखंड में बीजेपी सत्ता में है और फिलहाल जेडीयू को साथ लेकर चुनाव लड़ने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं दिखती। लेकिन झारखंड में जेडीयू के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले ने बिहार बीजेपी के उन नेताओं की परेशानी बढ़ा दी है जो फिलहाल सरकार के अंदर बैठे हैं। इन नेताओं को ऐसा लगता है कि झारखंड चुनाव प्रचार के दौरान अगर बीजेपी और जेडीयू आमने सामने आए तो उसका असर बिहार तक जरूर पहुंचेगा। शायद यही वजह है कि सीएम नीतीश के झारखंड दौरे के बीच बीजेपी नेता और बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने जेडीयू के लिए बड़ा ऑफर सामने कर दिया है। प्रेम कुमार ने कहा है कि जेडीयू बीजेपी के साथ मिलकर झारखंड का चुनाव लड़ना चाहिए। इतना ही नहीं प्रेम कुमार ने दोनों दलों के राष्ट्रीय नेतृत्व से एक साथ चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। बीजेपी के मंत्री का यह ऑफर जेडीयू के मंत्रियों को पसंद आ रहा है। जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने प्रेम कुमार के इस बयान का स्वागत किया है। अशोक चौधरी ने कहा है कि अगर झारखंड में बीजेपी और जेडीयू साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो ज्यादा बेहतर नतीजे सामने आ सकते हैं। अशोक चौधरी ने जेडीयू बीजेपी के बीच गठबंधन पर दोनों दलों के राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि वीडियो को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिले इसीलिए झारखंड विधानसभा चुनाव मैदान में अपने दम पर उतर रहा है।