ब्रेकिंग न्यूज़

गोपालगंज में BSF जवान की मां की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम बीजेपी ने रातोंरात ललन सिंह और संजय झा को दिल्ली बुलाया, क्या सरकार बनाने में फंस गया पेंच? 19 नवंबर को NDA विधायक दल की बैठक, 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह, PM मोदी होंगे शामिल जमुई के मलयपुर पुलिस लाइन में हथियार की सफाई के दौरान चली गोली, CRPF जवान घायल गांधी मैदान में शपथ ग्रहण से पहले पटना जिला प्रशासन अलर्ट, सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की गई रद्द नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) ने हासिल किया एक और मुकाम, पहली बार 150 सीटों पर हुआ छात्रों का दाखिला RJD की बैठक में ड्रामा: तेजस्वी ने विधायक दल का नेता बनने से कर दिया इंकार, संजय यादव चाणक्य के रोल में बने रहेंगे Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश धर्मेन्द्र से मिलने पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले..हमने अपने बड़े भाई का हालचाल लिया

BJP नेताओं का नीतीश पर ताबड़तोड़ हमला, संजय पासवान से लेकर सच्चिदानंद राय ने नीतीश को हैसियत बतायी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 Sep 2019 03:54:49 PM IST

BJP नेताओं का नीतीश पर ताबड़तोड़ हमला, संजय पासवान से लेकर सच्चिदानंद राय ने नीतीश को हैसियत बतायी

- फ़ोटो

PATNA : पटना में आज भोला पासवान शास्त्री की जयंती के बहाने जुटे भाजपा के फायर ब्रांड नेताओं ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. सम्मेलन के आयोजक संजय पासवान से लेकर सच्चिदानंद राय ने एक बार फिर नीतीश कुमार को हैसियत दिखायी. भाजपा नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के  भरोसे बिहार में राज कर रहे हैं, अगर बीजेपी के नेताओं से इतना ही परेशानी है तो जो करना है वो कर लें.

सच्चिदानंद राय का सीधा हमला
भाजपा नेता सच्चिदानंद राय ने कहा कि उन्हें या बीजेपी के किसी नेता-कार्यकर्ता को नीतीश कुमार से नसीहत लेने की जरूरत नहीं हैं. सच्चिदानंद राय ने कहा " कल नीतीश कुमार जिस भाषा का प्रयोग कर रहे थे वो बेहद आपत्तिजनक है. नीतीश ने कहा कि कुछ लोग घचपच कर रहे हैं और उनसे वे 2020 के चुनाव के बाद निपट लेंगे. भाजपा के किसी कार्यकर्ता को नीतीश कुमार से नसीहत लेने की जरूरत नहीं है. नीतीश आज भी भाजपा को नुकसान पहुंचा रहे हैं, आगे भी उन्हें जितना नुकसान पहुंचाना है पहुंचा लें." सच्चिदानंद राय ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता मर्यादा का पालन करते हैं इसलिए मर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. वर्ना और भी बहुत कुछ बोला जा सकता है. 

इससे पहले संजय पासवान ने भी साधा निशाना
इससे पहले संजय पासवान ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा. संजय पासवान ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री जैसे नेताओं ने तीन दफे अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन आज के नेता कुर्सी पकड़ कर बैठ गये हैं. वे हर हाल में सत्ता में बने रहना चाहते हैं.

क्या उपर के इशारे के बगैर बोल रहे हैं भाजपा नेता
सवाल ये उठता है कि क्या संजय पासवान से लेकर सच्चिदानंद राय जैसे नेता उपर से इशारे के बगैर बोल रहे हैं. भाजपा अनुशासन वाली पार्टी मानी जाती है. पार्टी लाइन के खिलाफ बयानबाजी करने वालों का भाजपा बर्दाश्त नहीं करती रही है. ऐसे में अगर संजय पासवान से लेकर सच्चिदानंद राय को पार्टी बर्दाश्त कर रही है तो इसका सीधा मतलब है कि बात कुछ और है.