BJP नेता विजय सिंह के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- झूठ बोलने के लिए टॉर्चर कर रही पुलिस

BJP नेता विजय सिंह के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- झूठ बोलने के लिए टॉर्चर कर रही पुलिस

JEHANABAD: विधानसभा मार्च के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर सियासत गर्म है। बीजेपी का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से ही पार्टी के महामंत्री विजय सिंह की मौत हुई है हालांकि सरकार ने साथ तौर पर कह दिया है कि विजय सिंह की मौत पिटाई से नहीं हुई है। अब दिवंगत बीजेपी नेता के बेटे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विजय सिंह के बेटे ने कहा है कि पुलिस झूठ बोलने के लिए टॉर्चर कर रही है।


बीजेपी के दिवंगत नेता विजय सिंह के बेटे भीम शंकर ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भीम शंकर ने कहा है कि पुलिस उसके घर आकर परिवार के लोगों को लगातार टॉर्चर कर रही है और दबाव बना रही है कि परिवार के लोग यह कहें कि वे बीमार थे। बिजय सिंह के बेटे भीम शंकर का कहना है कि उसके पिता को किसी तरह की कोई भी बीमारी नहीं थी। आज तक उनका कोई भी बड़े बीमारी का पुर्जा तक नही बना है, लेकिन पुलिस झूठ बोलने का दबाव बना रही है।


बता दें कि बीजेपी ने दावा किया है कि विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज के दौरान पुलिस की पिटाई से हुई है। बीजेपी की चार सदस्यीय केंद्रीय जांच टीम पटना के बाद जहानाबाद के कल्पा गांव पहुंची थी और दिवंगत विजय सिंह के परिजनों से मुलाकात की थी। टीम में शामिल झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा था कि बिहार की सरकार हत्यारी है हालांकि पटना पुलिस और जिला प्रशासन का कहना है कि विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज से नहीं हुई है।