PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी आज पटना के कंकड़बाग स्थित मुकेश सहनी के आवास पर पहुंचे जहां विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अब यह कयास लगाया जा रहा है कि मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में शामिल होंगे। अब तो बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार भी दावा कर रहे हैं कि मुकेश सहनी की जल्द ही एनडीए में वापसी होगी।
प्रेम कुमार ने कहा कि यदि मुकेश सहनी एनडीए में आना चाहते हैं तो इसमें बुराई क्या है? जनता दल यूनाइटेड के नेता व बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री की बुधवार को हुई मुलाकात के बाद मुकेश सहनी की एनडीए में वापसी की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस बीच बीजेपी नेता व बिहार के मंत्री प्रेम कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुकेश सहनी एनडीए में आ रहे हैं और हम लोग मिलकर उनका स्वागत करेंगे।
हर व्यक्ति को अपनी इच्छा के अनुरूप काम करने का अधिकार है। यदि मुकेश सहनी एनडीए में आ रहे हैं तो इसमें बुराई क्या है? प्रेम कुमार के इस बयान से तो यही लगता है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी महागठबंधन को छोड़ एनडीए शामिल हो जाएंगे। बीजेपी नेता व मंत्री प्रेम कुमार ने आगे कहा कि जिस तरह की परिस्थिति देखने को मिल रही है उसे देखकर तो यही लगता है कि मुकेश सहनी जल्द ही पाला बदलेंगे। यदि ऐसा होता है तो हमलोग उनका स्वागत करेंगे।
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने महागठबंधन का दामन थामा था। जिसके बाद तेजस्वी यादव के साथ मिलकर मुकेश सहनी ने कई रैलियां भी की थी। यहां तक की आरजेडी ने मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को अपने कोटे से तीन सीटें भी दी थी। तीनों सीटों पर मुकेश सहनी के उम्मीदवार खड़े थे लेकिन अफसोस कि उन्हें हार का मुंह देखना पड़ गया। लेकिन अब मुकेश सहनी के एनडीए में वापस लौटने की चर्चा तेज हो गयी है। उनकी घर वापसी की चर्चा सियासी गलियारों में हो रही है।
बता दें कि 2020 में एनडीए में रहकर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने चुनाव लड़ा था जिसके बाद नीतीश सरकार में मुकेश सहनी मंत्री बनाये गये। हालांकि बाद में वीआईपी के 4 विधायक भाजपा में शामिल हो गए जिसके बाद मुकेश सहनी की कुर्सी चली गयी। अब फिर से मुकेश सहनी एनडीए में शामिल हो सकते हैं ऐसी चर्चा होने लगी है। इस चर्चा की शुरुआत तब हुई जब मुकेश सहनी ने अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल फोटो को बदल दिया। उन्होंने अपने प्रोफाइल में तिरंगा लगा लिया। जिसके बाद लोग बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान से जोड़कर देखने लगे।
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो बदलकर तिरंगा की तस्वीर भी लगाई। इसे बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि मुकेश सहनी लगातार यह बात कहते दिखे कि जो निषादों के आरक्षण की बात करेगा हम उसी के साथ रहेंगे। वही बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी आज मुकेश सहनी को मनाने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।
विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी से अशोक चौधरी की मुलाकात के बाद अब यह कयास लगाया जा रहा है कि मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में शामिल होंगे। हालांकि इससे पहले भी इस तरह की बातों की चर्चा हो रही थी। लेकिन अब अशोक चौधरी के उनके पटना के कंकड़बाग स्थित आवास पर जाकर मिलने के बाद मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी है।