PATNA: कुढ़नी में 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है। बीजेपी के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कुढ़नी जाकर बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार कर पटना लौट रहे पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की जीत का दावा किया। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता की जीत को सुनिश्चित बताया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दो जगह पर उपचुनाव हुआ लेकिन मुख्यमंत्री वहां नहीं गए और अब कुढ़नी में चुनाव प्रचार करने जा रहें है, लेकिन उससे कुछ फायदा होने वाला नहीं है।
प्रेम कुमार ने कहा कि कुढ़नी में बीजेपी की जीत तय है। वहीं नगर निकाय चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में अतिपिछड़ों को मिलने वाला आरक्षण एनडीए की देन है। हमलोगों ने जनता से वादा किया था और 2005 में सरकार बनने के साथ ही हमने 2006 में पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण लागू किया।
पूर्व मंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाना ही भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है। आपको बता दें, 5 दिसंबर को कुढ़नी में उपचुनाव होना है। इसी सिलसिले में प्रेम कुमार बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता के लिए प्रचार करने गए थे। वहां से पटना लौटने के दौरान वे भगवानपुर में रुके थे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।